निर्विरोध हुए टैक्स बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव

निर्विरोध हुए टैक्स बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव
WhatsApp Channel Join Now
निर्विरोध हुए टैक्स बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव


हरिद्वार, 05 दिसम्बर (हि.स.)। हरिद्वार टैक्स बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता विवेक धीमान, उपाध्यक्ष पद पर शैलेंद्र सिंह, सचिव पद पर विकास कालरा, सहसचिव पद पर सनोज कुमार व कोषाध्यक्ष पद पर अजय धीमान निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता रणवीर शर्मा और विपिन कुमार की देखरेख में विवेक विहार कालोनी में संपन्न हुए चुनाव में सभी पदों पर एक-एक ही नामांकन आने से सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव अधिकारी रणवीर सिंह व विपिन कुमार एवं संजीव चैहान, संजीव अरोड़ा, नवप्रीत अरोड़ा, धीरज चंदोक, अभय त्रिपाठी, गोपाल शर्मा, वसीम, रजनीश वर्मा, जितेंद्र भारद्वाज, रवि चैहान आदि अधिवक्ताओं ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं और बधाई दी।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष विवेक धीमान व उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के सहयोग से करदाताओं और अधिवक्ताओं के हितों के लिए काम करेंगे। वादकारियों को जीएसटी के संबंध में आने वाली समस्याओं को दूर कराया जाएगा। अधिवक्ताओं के हितों को लेकर काम किए जाएंगे।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story