एक वर्ष पुराने मामले में वांछित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
एक वर्ष पुराने मामले में वांछित गिरफ्तार


नैनीताल, 1 अगस्त (हि.स.)। जनपद नैनीताल में फरार वारंटियों व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत तल्लीताल थाना पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। तल्लीताल के थानाध्यक्ष रमेश बोहरा के नेतृत्व में 46 वर्षीय बसंत सिंह जीना पुत्र चंदन सिंह जीना निवासी भूमियाधार ज्योलीकोट को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपित आबकारी अधिनियम की धारा 60(1)(क) के विरुद्ध थाना तल्लीताल में वर्ष 2024 में अभियोग दर्ज था और उसकी गिरफ्तारी के लिये वारंट जारी हुआ था। उसे उसके घर से दबिश देकर पकड़ा गया और न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इस गिरफ्तारी में ज्योलीकोट के चौकी प्रभारी उप निरीक्षक श्याम सिंह बोरा और आरक्षी दीपक जोशी शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Share this story