चार साल से फरार युवक गिरफ्तार
नैनीताल, 29 जुलाई (हि.स.)। तल्लीताल पुलिस ने वर्ष 2019 के यानी 4 वर्ष पुराने मामले में फरार चल रहे एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।
पुलिस ने बताया कि तल्लीताल के थानाध्यक्ष रमेश बोहरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पुलिस टीम ने न्यायालय द्वारा भारतीय दंड संहिता की धारा 209 के तहत दर्ज मामले में जारी गिरफ्तारी अधिपत्र पर मोहन सिंह पुत्र चंदन सिंह निवासी हल्द्वानी जिला नैनीताल को गोरा पड़ाव से गिरफ्तार किया है। उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।