वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए उठाएं कदम, भदौरिया बोलीं- डेंगू के लार्वे को पनपने से रोकें

वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए उठाएं कदम, भदौरिया बोलीं- डेंगू के लार्वे को पनपने से रोकें
WhatsApp Channel Join Now
वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए उठाएं कदम, भदौरिया बोलीं- डेंगू के लार्वे को पनपने से रोकें


देहरादून, 03 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की मिशन निदेशक स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में बुधवार को प्रदेश में वेक्टर जनित रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया व जापानी इंसेफेलाइटिस की रोकथाम एवं नियंत्रण पर राज्य स्तरीय संवेदीकरण कार्यशाला के साथ समीक्षा बैठक हुई।

मिशन निदेशक ने सभी जनपदों को निर्देशित किया कि सभी चिकित्सालयों में डेंगू संबंधित औषधियां, मछरदानी, जांच किट एवं अन्य सामग्री ससमय क्रय कर लिया जाए। साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू लार्वा के पनपने के स्थान को चिन्हित कर नष्ट करने व जनसमुदाय में बृहद प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।

एनएचएम मिशन निदेशक ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी पंचायती राज विभाग, ग्राम प्रधानों से समन्वय स्थापित कर डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण की कार्यवाही करें। ब्लॉक स्तर पर अन्य विभागों से समन्वय बनाकर कार्यवाही करें। स्कूलों में भी दिशा-निर्देश जारी करें, जिसमें स्वच्छता एवं यूनिफॉर्म संबंधित दिशा-निर्देश हों।

राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी डॉ पकंज सिंह ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से डेंगू की स्थिति के बारे में जनपदवार बताया। उन्होंने सभी जनपदों को निर्देश दिए कि आगामी माहों में डेंगू रोग के प्रसारण के दृष्टिगत ससमय तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। आशाओं द्वारा घर-घर जाकर डेंगू के लार्वे को पनपने से रोकने एवं प्रचार-प्रसार पर तेजी लाने को निर्देशित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story