जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिये भीमताल विकास खंड की ताइक्वांडो टीम चयनित

WhatsApp Channel Join Now
जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिये भीमताल विकास खंड की ताइक्वांडो टीम चयनित


नैनीताल, 23 अगस्त (हि.स.)। मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर के तत्वावधान में शुक्रवार को नगर के डीएसए बैडमिंटन हॉल में विकासखंड स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में भीमताल ब्लॉक के लगभग 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बालिका वर्ग में कनिका आर्य, मनीषा आर्या, रिया, दीपा गिरि, वैष्णवी, परी सिलेलान, तान्या, नैना आर्या, कामाक्षी रावत, प्रियंका सिंह व श्रेया रौतेला और बालक वर्ग में हर्षित कुमार, दिव्यांश कुमार व सागर सिंह का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। यह बच्चे अब आगामी 18 सितंबर को डीएसए बैडमिंटर हॉल में ही आयोजित जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भीमताल विकास खंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य शबनम अहमद ने किया। इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक अजय कुमार, कंचन रावत, नवीन पांडे, नारायण पांडे, मीना बिष्ट, पूनम दोहन, रश्मि पुरोहित, और क्रीड़ा प्रभारी पुष्पा धरमवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नवीन पांडे ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story