300 किलो ग्राम मिलावटी सिंथेटिक मावा के साथ एक युवक  गिरफ्तार 

WhatsApp Channel Join Now
300 किलो ग्राम मिलावटी सिंथेटिक मावा के साथ एक युवक  गिरफ्तार 


300 किलो ग्राम मिलावटी सिंथेटिक मावा के साथ एक युवक  गिरफ्तार 


देहरादून, 28अक्टूबर(हि.स.)। त्योहारी सीजन में मिलावटी मिठाइयों के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए देहरादून पुलिस लगातार सतर्क है। इसी क्रम में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरनगर के 36 वर्षीय अमित पुत्र धर्मवीर को 300 किलो ग्राम मिलावटी सिंथेटिक मावा के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आगामी त्योहारों पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की धरपकड़ के लिए सभी थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कोतवाली नगर पुलिस द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान एक इंडिगो कार से यह मिलावटी मावा बरामद हुआ। फूड सेफ्टी ऑफिसर के अनुसार, बरामद मावा प्रथम दृष्टया सिंथेटिक पाया गया।

आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह इस मिलावटी मावा को रामपुरी मुजफ्फरनगर से लाकर देहरादून की विभिन्न दुकानों और डेयरियों पर सप्लाई करने वाला था। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली नगर पर धारा 274, 275 भारतीय न्याय संहिता 2023 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया।

यह कार्रवाई लोगों के स्वास्थ्य के लिए एक बड़ी जीत मानी जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे त्योहारों के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें।

पुलिस टीम में चंद्रभान अधिकारी के साथ प्रदीप रावत, आशीष कुमार नरेंद्र उपाध्याय और मोहन सिंह शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story