जिला प्रशासन का स्वीप अभियान एकमात्र वनराजी गांव खिरद्वारी पहुंचा
चंपावत,27 फरवरी (हि.स.)। मतदाता को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन चंपावत की ओर से चलाए जा रहे स्वीप अभियान के तहत जनपद के एक मात्र वनराजी बाहुल्य गांव खिरद्वारी पहुंचा। भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कलेंडर के अनुसार व्यापक प्रचार प्रसार के तहत जिला प्रशासन चंपावत दूरस्थ क्षेत्र के पोलिंग बूथों में जागरूकता अभियान चला रहा है।
इसके तहत खिरद्वारी, बेलखेत, लोडियाल सेरा,फुरक्या जाला, चूका गांवों के सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़ कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। जनपदीय स्वीप टीम द्वारा टनकपुर क्षेत्र में बताया कि विभिन्न माध्यमों से जोर शोर से जागरूकता अभियान चलाया जा है। यहां आयोजित कार्यक्रम में मतदाताओं से उनकी क्षेत्रीय भाषा में बातचीत कर आगामी लोक सभा चुनाव में भाग लेने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर स्वीप टीम के त्रिलोचन जोशी,कल्पना आर्या,विनोद गहतोड़ी,अर्पित शर्मा,शिक्षक हरीश चंद्र पांडेय,अर्जुन सिंह, बूथ अध्यक्ष पूरन सिंह बोहरा,नरेंद्र सिंह,राजेंद्र सिंह,रघुवर सिंह,जीत सिंह,चंद्र सिंह,नवीन सिंह रजवार,शंकर सिंह रजवार, खीम सिंह रजवार आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।