स्वीप टीम ने जगह-जगह जाकर चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
चंपावत, 04 मार्च (हि.स.)। आगामी लोक सभा निर्वाचन के मद्देनजर स्वीप टीम टनकपुर द्वारा सोमवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिलाड़ में ग्रामीण मतदाताओं से आगामी लोकसभा निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया और इस आशय की शपथ दिलवाई। तत्पश्चात सिन्याड़ी स्थित ललित होटल के पास एकत्रित जनसमूह को मतदान हेतु जागरूक किया गया।
टीम टनकपुर द्वारा चौड़ाकोट में मकान का निर्माण कर रहे श्रमिकों और उपस्थित ग्रामीणों को मतदान की आवश्यकता के बारे में बताया और चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी निभाने का आह्वान किया। इसके अतिरिक्त धूरा बूथ में मतदाताओं को जागरूकता शपथ दिलवाई गई वहां पर उपस्थित बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। मतदाताओं को पोस्टर दिखाकर मतदान प्रक्रिया के लिए जागरूक किया।
इस दौरान शिक्षक सूरज प्रकाश जोशी,कृष्णपाल सिंह बोहरा,नीलम चंद स्वीप टीम से त्रिलोचन जोशी, कल्पना आर्य विनोद गहतोड़ी, अर्पित शर्मा उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी /रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।