स्वीप चमोली ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निकाली रैली
गोपेश्वर, 25 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गुरुवार को स्वीप चमोली की ओर से कलेक्ट्रेट परिसर से मंदिर मार्ग होते खेल मैदान तक रैली निकाली गयी। इस दौरान नगर वासियों को स्लोगनों एवं नारों के माध्यम से मतदान करने को लेकर जागरूक किया गया। रैली के तत्पश्चात खेल मैदान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली बच्चों, कार्मिकों व पत्रकारों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता को स्वीप के रूप में जाना जाता है। जिसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है। इसी क्रम में आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से आप लोग जागरूक होकर अन्य लोगों को भी जागरूक करें।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।