गढ़वाली झूमेलो गीत से मतदाताओं को स्वीप चमोली कर रहा जागरूक
-मुख्य विकास अधिकारी ने मतदाता जागरूकता गीत का किया विमोचन
गोपेश्वर, 24 फरवरी (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप चमोली की ओर से विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। एक ओर जहां स्वीप की ओर से जिले में चौपाल, मतदाता शपथ, दीवार लेखन और ईवीएम प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं वहीं शनिवार को स्वीप की ओर से मतदाता जागरूकता के लिये झुमेलो गीत जारी किया गया।
जिला सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वीप के नोडल अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने गीत को जारी किया। उन्होंने बताया कि स्वीप की ओर से अक्षत नाट्य संस्था के सहयोग से गढ़वाली झुमेलो गीत, आवा भै बंधो मतदान करा... तैयार किया गया है। गीत में मतदाताओं को जागरूक करने के साथ ही मतदान केंद्र पर आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी भी दी गई है।
इसके साथ ही जनपद के नारायणबगड़, चिड़ंगा मल्ला, नंदानगर सहित विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरुकता के साथ ही ईवीएम प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिले के सभी नगर क्षेत्रों में ध्वनि प्रसारक यंत्रों से मतदाताओं को जागरूक करने के साथ ही दीवार लेखन कार्य करवाया जा रहा है। पीजी कॉलेज गोपेश्वर में सेल्फी प्वाइंट के साथ फोटोग्राफी मतदाता शपथ आयोजित की गई।
इस मौके पर सहायक नोडल स्वीप कुलदीप गैरोला, डीएफओ सर्वेश दुबे, सह समन्वयक स्वीप डा. दर्शन नेगी, केके डिमरी, धीरज राणा, प्रशांत डिमरी, जगदीश पोखरियाल, रणजीत सिंह, प्रमोद डिमरी, राजेंद्र सती, ओम प्रकाश पुरोहित आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।