स्वामी नारायण आश्रम घाट पर पत्नी के साथ गंगा में स्नान करते समय पति डूबा, तलाश जारी

स्वामी नारायण आश्रम घाट पर पत्नी के साथ गंगा में स्नान करते समय पति डूबा, तलाश जारी
WhatsApp Channel Join Now
स्वामी नारायण आश्रम घाट पर पत्नी के साथ गंगा में स्नान करते समय पति डूबा, तलाश जारी








ऋषिकेश, 20 मई (हि.स.)। स्वामी नारायण घाट पर पत्नी के साथ स्नान करते समय पति गंगा नदी के तेज प्रवाह में बह कर डूब गया। जल पुलिस और एसडीआरएफ उसकी तलाश कर रही हैं।

एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि सोमवार की सुबह आठ बजे परागणेश ओनधीया (59 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय नटवर लाल, 38 एलाइमेंट क्लोज पीनल उत्तराखंड पत्नी पिंकी और पुत्र आनंद के साथ स्वामी नारायण आश्रम में रुके थे, जो सुबह गंगा स्नान करने गए थे। वहां परागणेश गंगा नदी के तेज प्रवाह में बह कर डूब गए। इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची जल पुलिस और एसडीआरएफ के माध्यम से तलाश करायी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विक्रम/सत्यवान/रामानुज

Share this story