अवैध खनन के विरोध में धरने पर बैठे स्वामी शिवानंद सरस्वती

WhatsApp Channel Join Now
अवैध खनन के विरोध में धरने पर बैठे स्वामी शिवानंद सरस्वती


हरिद्वार, 16 अक्टूबर (हि.स.)। मातृसदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती गंगनहर में खनन के विरोध में आज ओमपुल के निकट धरने पर बैठ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि नहरबंदी के नाम पर गंगा में अवैध रूप सेे भारी खनन किया जा रहा है। स्वामी शिवानंद ने कहा कि न्यायालय के आदेश द्वारा गंगा में खनन पर रोक है लेकिन यूपी सिंचाई विभाग हरसाल गंगा साफ-सफाई के नाम पर खनन का खेल खेलता है। इस दौरान करोड़ों रुपए का खनिज गंगा से निकाला जाता है। उन्होंने इसको लेकर उत्तराखंड सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया। धरने की सूचना मिलने पर एसडीओ गंगनहर उत्तरी खंड अनिल निमेष एवं कनिष्ठ अभियंता राजकुमार सागर मौके पर पहुंचे और स्वामी शिवानंद से वार्ता की लेकिन स्वामी शिवानंद ने कार्रवाई होने तक धरना खत्म करने से इनकार कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story