स्वामी रामदेव ने की अखाड़ा परिषद अध्यक्ष से भेंट, दिया गुरुकुलम के उद्घाटन का निमंत्रण
हरिद्वार,30 दिसम्बर (हि.स.)। पतंजलि गुरुकुलम के उद्घाटन अवसर का निमंत्रण देने के लिए आज योग गुरु बाबा रामदेव कनखल नगरी में दुकान दुकान पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों को पतंजलि गुरुकुलम के उद्घाटन में आने का निमंत्रण दिया। इसी कड़ी में योग गुरु रामदेव, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज से मिलने अखाड़ा पहुंचे और शिष्टाचार भेंट के साथ गुरुकुलम के उद्घाटन का निमंत्रण पत्र दिया।
योग गुरु बाबा रामदेव ने पुरातन गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर को पतंजलि गुरुकुलम के रूप में नया कलेवर व अधुनातन व्यवस्थाओं से सुसज्जित किया है। पतंजलि योगपीठ, गुरुकुलम के माध्यम से श्रेष्ठ मानव गढ़ने का कार्य करेगा। गुरुकुलम के उद्घाटन को सांस्कृतिक महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इसमें देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व देश के वरिष्ठ संत व गणमान्य लोग शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम को दिव्य और भव्य बनाने और गुरुकुल के माध्यम से श्रेष्ठ मानव देश को देने के लिए बाबा रामदेव ने लोगों को गुरुकुल के उद्घाटन के अवसर पर आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने अखाड़ा परिषद अध्यक्ष से भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाने का अनुरोध किया।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।