बनभूलपुरा हिंसा : पत्रकारों को 51-51 हजार की आर्थिक मदद देंगे स्वामी राम गोविंद दास

WhatsApp Channel Join Now

हल्द्वानी, 13 फ़रवरी (हि.स.)। कुमाऊं की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था हरि शरणम जन के प्रमुख स्वामी रामगोविंद दास भाई जी बनभूलपुरा हिंसा में प्रभावित पत्रकारों की मदद को आगे आए हैं। भाईजी इन दिनों एक माह की धर्म प्रचार यात्रा में ऑस्ट्रेलिया गए हैं।

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से संदेश जारी कर बनभूलपुरा की घटना में प्रभावित प्रत्येक पत्रकार को 51-51 हजार की राशि प्रदान करने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने उपद्रव की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे हल्द्वानी की छवि को नुकसान पहुंचा है। भाई जी ने कहा कि इस मामले में कठोर कार्रवाई के लिए प्रशासन को भी पत्र लिखा है। उन्होंने कहा, जरूरत पड़ने पर वह प्रशासन को भी पूर्ण सहयोग करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story