टीएचडीसी में शुरू हुआ स्वच्छता पखवाड़ा

टीएचडीसी में शुरू हुआ स्वच्छता पखवाड़ा
WhatsApp Channel Join Now
टीएचडीसी में शुरू हुआ स्वच्छता पखवाड़ा


टीएचडीसी के ईडी उद्घाटन के मौके पर बोले सफाई कार्य स्थल पर जरूरी

नई टिहरी, 17 मई (हि.स.)। टीएचडीसी इंडिया की टिहरी इकाई में स्वच्छता पखवाड़े का उद्घाटन करते हुए अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने कहा कि घर के साथ-साथ कार्यस्थल पर साफ-सफाई रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। किसी भी अच्छे कार्य के लिए अपने आसपास सफाई होनी जरूरी है। उन्होंने कार्मिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

शुक्रवार को बीपुरम में आयोजित स्वच्छता पखवाड़े में ईडी जोशी ने भारत सरकार के इस अभियान को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति एक जागरूक नागरिक की भूमिका अदा करनी जरूरी है। उन्होंने यूरोपीय देशों का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरीके से वहां के लोगों की सोच है कि न हम गंदगी करेंगे और न करने देंगे। इसी भाव को हमें भी अपनाना होगा। उन्होंने बताया कि 31 मई को पखवाड़े का समापन किया जाएगा।

इस दौरान अस्पताल, परियोजना स्थलों, बस स्टॉप, शॉपिंग कांप्लेक्स, कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई के साथ विभिन्न स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। स्वच्छता बैनर, सेनेट्री पैड्स वितरण, स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए निबंध, नारे, चित्रकला प्रतियोगिताएं भी कराई जाएंगी। जूट के थैलों के वितरण के लिए डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा।

इस मौके पर महाप्रबंधक एके सिंह, एआर गैरोला, विजय सहगल, महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) डॉ. एएन त्रिपाठी, एजीएम डॉ. नमिता डिमरी, संदीप भटनागर, डीपी पात्रों, एसके शाहू, आरएस राणा, विपिन सकलानी, डीजीएम एमएमएस चौहान, प्रबंधक (जनसंपर्क) मनबीर सिंह नेगी, दीपक उनियाल, आरडी मंमगाईं मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/सत्यवान/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story