महिला की घर पर संदिग्ध परिस्थिति में मौत, हत्या की आशंका 

WhatsApp Channel Join Now
महिला की घर पर संदिग्ध परिस्थिति में मौत, हत्या की आशंका 


हरिद्वार, 25 नवंबर (हि.स.)।रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव घर के अंदर मिला है। महिला के सिर पर चोट के निशान हैं। महिला के घर में लूटपाट भी की गई है, इसलिए पुलिस ने भी हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

रूड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सत्ती मोहल्ले में लुहारों वाली मस्जिद के पीछे घनश्याम और उसकी पत्नी रेखा (50) वर्ष ही रहते थे। रोजाना की तरह सोमवार सुबह घनश्याम अपनी सब्जी की दुकान पर गया था। सोमवार शाम पड़ोस की महिला घनश्याम की पत्नी रेखा से मिलने उसके घर पहुंची, लेकिन अंदर का नजारा देखकर महिला के होश उड़ गए। घर में रेखा मृत अवस्था में पड़ी थी। सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था और महिला के शरीर पर पहने हुए जेवरात भी गायब थे।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने पूछताछ और साक्ष्य एकत्र करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मामले का पता चल पाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story