इन्वेस्टर्स समिट को लेकर कांग्रेस के सवाल हास्यास्पद : मनवीर चौहान

इन्वेस्टर्स समिट को लेकर कांग्रेस के सवाल हास्यास्पद : मनवीर चौहान
WhatsApp Channel Join Now
इन्वेस्टर्स समिट को लेकर कांग्रेस के सवाल हास्यास्पद : मनवीर चौहान






देहरादून, 07 दिसम्बर (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) के प्रदेश प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने इन्वेस्टर्स समिट की व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस के आरोपों को हास्यास्पद और आधारहीन बताया है।

भाजपा मीडिया प्रभारी चौहान ने कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में पास सरकारी स्तर पर आवंटित होते हैं और यह समिट में आगंतुकों के अनुसार तय होते हैं। सुरक्षा के लिहाज से व्यवस्थाएं तय की गयी हैं, लेकिन उसे लेकर सवाल उठा समझ से परे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर स्तर पर अपनी खीज मिटाने को सवाल उठा रही है। राज्य पहले भी इन्वेस्टर्स समिट करा चुका है और इसके लिए उसके पास पर्याप्त अनुभव है। कांग्रेस को ऐसे बड़े आयोजन का अनुभव नही है, इसलिए वह अधिक चिंतित हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को धैर्य और संयम बरतने की जरूरत है। वह इस आयोजन को लेकर सकारात्मक रुख अपनाये। पीएम मोदी का हर दौरा उत्तराखंड के लिहाज से सुखद रहा है और लाखों करोड़ की योजनाएं राज्य को मिली है। समिट में उनका आना और उद्घाटन से सुखद और राज्य हित में बेहतर परिणाम मिलेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story