धामी बोले, देश के अग्रणी राज्यों में उत्तराखंड को शामिल करने के लिए समिट-2023 का हो रहा आयोजन

धामी बोले, देश के अग्रणी राज्यों में उत्तराखंड को शामिल करने के लिए समिट-2023 का हो रहा आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
धामी बोले, देश के अग्रणी राज्यों में उत्तराखंड को शामिल करने के लिए समिट-2023 का हो रहा आयोजन






देहरादून, 06 दिसम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए उत्तराखंड ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एफआईआर देहरादून में आगामी 8 दिसंबर को प्रधानमंत्री इनवेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि इकोलॉजी और इकॉनमी का समन्वय बनाते हुए इस निवेश को धरातल पर उतारा जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अधिक अवसर सृजित होंगे। इससे प्रदेश के विकास को अभूतपूर्व गति मिलने के साथ ही यहां की आर्थिक स्थिति को भी नई मजबूती प्राप्त होगी।

देश-विदेश से उत्तराखंड ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2023 के लिए देवभूमि पधारने वाले सभी निवेशक महानुभावों का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story