गन्ना विकास मंत्री ने परखी चीनी मिलों के पेराई सत्र की तैयारियां, बोले- ससमय हो गन्ना किसानों का भुगतान
देहरादून, 02 जुलाई (हि.स.)। गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। साथ ही मंत्री ने चीनी मिलों के आगामी पेराई सत्र की तैयारियां परखी।
समीक्षा बैठक के दौरान गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री ने चीनी मिलों का आधुनिकीकरण करने, चीनी और अन्य उत्पादों का निर्माण गुणवत्तायुक्त करने, मिलों में अतिरिक्त कुशल एवं अनुभवी कार्मिकों को भर्ती करने और गन्ना किसानों का बकाया भुगतान समय पर करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा मंत्री बहुगुणा ने चीनी मिलों में कार्यरत कर्मचारियों एंव मृतक आश्रितों की़ समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान वित्त सचिव दिलीप जावलकर, सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विजय यादव, गन्ना आयुक्त आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।