जल्द होगा चीनी मिल का बकाया भुगतान, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री ने दिए निर्देश

जल्द होगा चीनी मिल का बकाया भुगतान, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री ने दिए निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
जल्द होगा चीनी मिल का बकाया भुगतान, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री ने दिए निर्देश


देहरादून, 13 जून (हि.स.)। गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, पशुपालन, दुग्ध विकास एवं मत्स्य पालन, प्रोटोकॉल, कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा की अध्यक्षता में गुरुवार की शाम सचिवालय में बैठक हुई।

समीक्षा बैठक में मंत्री ने निजी क्षेत्र की चीनी मिल इकबालपुर पेराई सत्र 2023-24 के अवशेष गन्ना मूल्य 20.36 करोड़ का भुगतान 15 जुलाई तक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र की चीनी मिल इकबालपुर पेराई सत्र 2018-19 के अवशेष गन्ना मूल्य 106.17 करोड़ के भुगतान के लिए कांक्रिएट प्रस्ताव उपलब्ध कराया जाए। चीनी मिलों के आगामी पेराई सत्र 2024-25 का शुभारंभ 20 नवम्बर 2024 से प्रारंभ किया जाए। 30 अक्टूबर 2024 तक चीनी मिलों के समस्त मरम्मत, अनुरक्षण एवं ट्रायल के कार्य अवश्य पूर्ण कर लिए जाए। उन्होंने कहा कि चीनी मिलों का मरम्मत एवं अनुरक्षण कार्य इस प्रकार किया जाए कि आगामी पेराई सत्र 2024-25 के दौरान तकनीकी बंदियों का सामना न करना पड़े। चीनी मिलों में कृषकों के रहने, शौचालय, पेयजल एवं पंचर बनाने वाले आदि के लिए पूर्व में की गई व्यवस्था की समीक्षा कर ली जाए। कृषकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए गोष्ठियां की जाए। छोटे कृषकों को तीसरे से चौथे पखवाड़े तक पर्चियां उपलब्ध कराने के लिए सट्टा नीति में आवश्यक संशोधन कर लिया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story