अचानक बदला मौसम का मिजाज, बौछार से भीगा देहरादून
- राजधानी देहरादून सहित कई इलाकों में झमाझम बारिश
- बढ़ती गर्मी के बीच बारिश ने लोगों को पहुंचाई राहत
देहरादून, 27 अप्रैल (हि.स.)। इन दिनों सूरज के तल्ख तेवर से धूप की तपिश झेल रहे देहरादून को शनिवार को बारिश की बौछारें भीगा गईं। सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदला और राजधानी देहरादून सहित कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश थमने के बाद लगातार बादलों के बीच लुका-छिपी जारी है। कई दिनों से सता रही गर्मी से बारिश ने लोगों को राहत पहुंचाई। मौसम विभाग ने पहले ही पर्वतीय इलाकों में बारिश की चेतावनी दी थी।
मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने पर्वतीय इलाकों में तेज गर्जन के साथ हल्की बारिश और झोंकेदार हवाएं चलने के आसार बताए थे। पर्वतीय जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को सुबह आसमान में गर्जन के साथ रिमझिम बारिश शुरू हुई। मौसम के बदलते मिजाज से लोगों को गर्मी से राहत महसूस हुई। वहीं गर्मी अप्रैल महीने के आखिरी सप्ताह में अपने तेवर दिखाने लगी थी। शनिवार दोपहर देहरादून में अधिकतम तापमान 34 तो न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक की मानें तो अप्रैल के आखिरी दिनों में तापमान में सामान्य से चार से पांच डिग्री तक की बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है।
नौकरीपेशा वालों को हुई परेशानी, दफ्तर पहुंचने में हुई देर-
सुबह बारिश होने से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं नौकरीपेशा वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश की वजह से कार्यालय समय से नहीं पहुंच पाए। बारिश थमने पर जब दफ्तर के लिए घर से निकले तो सड़क पर जाम से जूझना पड़ा। कुल मिलाकर नौकरीपेशा वालों को कुछ परेशानी जरूर हुई, लेकिन बढ़ती गर्मी से काफी राहत मिली।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।