नैनीताल के अस्पताल में 75 वर्षीय मरीज का सफल हिप रिप्लेसमेंट

WhatsApp Channel Join Now
नैनीताल के अस्पताल में 75 वर्षीय मरीज का सफल हिप रिप्लेसमेंट


नैनीताल, 23 सितंबर (हि.स.)। बीडी पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र रावत ने 75 वर्षीय देव सिंह बोरा का सफल हिप रिप्लेसमेंट किया है। यह ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड के तहत नि:शुल्क किया गया, जबकि निजी अस्पतालों में इसकी लागत डेढ़ से दो लाख रुपये तक हो सकती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल जनपद के बेतालघाट निवासी देव सिंह बोरा तीन सप्ताह पूर्व गांव में गिर गए थे, जिससे उनके कूल्हे की हड्डी टूट गई थी। इस चोट के कारण वे उठने-बैठने और चलने-फिरने में असमर्थ हो गए थे। परिजनों ने पहले उन्हें रानीखेत के चिकित्सालय में भर्ती कराया, लेकिन वहां से हायर सेंटर जाने की सलाह दी गई।

महंगे उपचार के कारण, उन्होंने बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में उपचार कराने का निर्णय लिया। यहां डॉ. रावत और उनकी टीम ने सफलतापूर्वक बुजुर्ग के कूल्हे की टूटी हुई हड्डी का प्रत्यारोपण किया। ऑपरेशन दो घंटे चला और इसके बाद मरीज को दर्द से राहत मिली, जिससे वह फिर से चलने-फिरने में सक्षम हो सकेंगे। इस सफल ऑपरेशन में डॉ. यति उप्रेती, सिस्टर देवकी और हेमंत कुमार की टीम भी शामिल रही।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story