अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से विभिन्न पदों के लिए आयोजित परीक्षा 31 को
-केन्द्रों पर लगेंगे जैमर, कड़ी सुरक्षा में होगी परीक्षा
गोपेश्वर, 29 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 31 दिसम्बर को स्नातक स्तरीय विभिन्न पदों के लिए परीक्षा होगी। चमोली में स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए सात परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर 1688 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष एवं कैम्पस में मोबाइल का इस्तेमाल न हो सके, इसके लिए सभी कक्षों में जैमर लगाए जाएंगे।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने शुक्रवार को सभी नोडल अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुरूप परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाए। सभी केंद्रों पर परीक्षा से एक दिन पूर्व ब्रीफिंग की जाए और अभ्यर्थियों के बैठने के लिए सीटिंग प्लान तैयार किया जाए। परीक्षा केन्द्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। पुलिस को परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सा टीमों को अलर्ट रखने के निर्देश दिए गए हैं।
अपर जिलाधिकारी ने नियुक्त सभी अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का पूरी तरह से निर्वहन करते हुए आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप परीक्षा को संपन्न कराने के निर्देश दिए।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के प्रतिनिधि प्रवीन राणा ने बताया कि 31 दिसम्बर को सहायक समाज कल्याण अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी सहित स्नातक स्तरीय विभिन्न पदों की परीक्षा के लिए चमोली जिले में सात परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें कुल 1688 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस दौरान उन्होंने आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के बारे पूरी जानकारी दी।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।