सुभाष जोशी सम्मानित, सुंदरकांड पाठ के आयोजन में हुआ सम्मान समारोह

WhatsApp Channel Join Now
सुभाष जोशी सम्मानित, सुंदरकांड पाठ के आयोजन में हुआ सम्मान समारोह


देहरादून, 18 सितम्बर,(हि.स.)। सनातन धर्म की सुदृढ़ता के लिए ब्राह्मण समाज उत्थान परिष द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में परिषद के संगठन मंत्री राजकुमार तिवारी के गोविंदगढ़ स्थित आवास पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड के प्रतिष्ठित कथा वाचक और ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद के अध्यक्ष सुभाष जोशी काे उनके जन्मदिन के अवसर पर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी एवं उत्थान परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसपी पाठक, महामंत्री उमा नरेश तिवारी और अन्य पदाधिकारियों ने जाेशी जी को सम्मानित किया। इसके साथ ही वैदिक ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष आचार्य पवन कुमार शर्मा ने भगवान परशुराम जी के विग्रह के समक्ष जोशी जी को अंग वस्त्र, टोपी और अलंकृत माला पहनाकर सम्मानित किया।

इस माैके पर जोशी जी ने आभार व्यक्त करते हुए श्री परशुराम चतुर्वेद विद्यालय के बटुक ब्राह्मणों के लिए सहयोग की इच्छा जताई। कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे, जिन्हाेंने जोशी जी काे भगवान परशुराम जी की कृपा की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story