नेताजी के आदर्शों को अपनाएं : डा. अरूण सक्सेना









मुरादाबाद, 19 मार्च (हि.स.)। रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार में वन पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री डा. अरूण सक्सेना मुरादाबाद में लाईनपार स्थित सुभाष पार्क में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा का लोकापर्ण किया। इस मौके पर डॉ अरुण सक्सेना ने कहा कि हम सभी को नेताजी के बताए मार्ग पर चलना है उनके आदर्शों को अपनाना हैं। सुभाष चन्द्र बोस एक वीर योद्धा थे, उनके बलिदान, त्याग को भूलाया नहीं जा सकता है। आजादी दिलाने में उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में निवर्तमान महापौर विनोद अग्रवाल, कायस्थ महासभा के महानगर अध्यक्ष डा. गौरव श्रीवास्तव एडवोकेट, प्रांतीय अध्यक्ष एके जौहरी प्रांतीय उपाध्यक्ष गिरिराज स्वरूप भटनागर, वरिष्ठ समाजसेवी राम बाबू भटनागर, चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के प्रबंधक डा. ए पी शमशेरी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन क्रमाश: अभिषेक भटनागर एडवोकेट, कुलभूषण सक्सेना एडवोकेट, अनुराग सक्सेना एडवोकेट एवं सूर्य मोहन शमशेरी ने संयुक्त रूप से किया।
मंत्री के समक्ष अभिषेक भटनागर ने उठाया रजिस्ट्री ऑफिस शिफ्ट करने का मुद्दा
दी बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद के पूर्व महासचिव अभिषेक भटनागर एडवोकेट ने स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री डॉ. अरुण सक्सेना से मुरादाबाद का रजिस्ट्री ऑफिस पुन: कचहरी कलेक्ट्रेट परिसर में शिफ्ट कराने की मांग उठाई। जिस पर मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना ने आश्वासन दिया कि मैं इस मामले में मुख्यमंत्री व कानून मंत्री से वार्ता करूंगा और इस समस्या का हरसंभव समाधान कराने का प्रयासरत रहूंगा।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/ जितेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।