छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
WhatsApp Channel Join Now
छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली


टनकपुर(चंपावत), 10 अप्रैल (हि.स.)। 78वीं लोकसभा चुनाव में सबकी भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए नगर के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय टनकपुर की छात्राओं ने बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली।

रैली विद्यालय परिसर से निकाली गई जो डिग्री कॉलेज रोड, सीमेंट रोड, वार्ड नंबर 1 वार्ड नंबर 2 सहित नगर पालिका क्षेत्र में होते हुए विद्यालय परिसर पहुंची। इस दौरान छात्रायें हाथों में वोट देने की अपील की तख्तियां लेकर चल रही थीं। जिसमें पहले मतदान फिर जलपान, चाहे नर हो या नारी मतदान सब की जिम्मेवारी, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, सत्य और ईमान से सरकार बनाएंगे मतदान से, अब जागो प्यारे, मतदाता वोट हमारा अधिकार, कभी ना करें इसका बहिष्कार जैसी स्लोगन लिखा था।

विद्यालय की वार्डन प्रेमा ठाकुर ने कहा कि भारत एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है। भारत के नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान देकर एक सशक्त सरकार का निर्माण करने में अहम भूमिका निभानी चाहिए। देश के हर नागरिक जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो गई हो वे सभी 19 अप्रैल को अपना मतदान जरूर करें। मतदाता जागरूकता को लेकर रैली में मनु तिवारी, सुमन चंद, अर्चना, संजीत, रेनू, संजू चंद समेत कई छात्राएं शामिल रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story