छात्रों को पुस्तकालयों से जोड़ा जाये : डीएम

छात्रों को पुस्तकालयों से जोड़ा जाये : डीएम
WhatsApp Channel Join Now
छात्रों को पुस्तकालयों से जोड़ा जाये : डीएम


-पुस्तकालयों में छात्रों, युवाओं व पाठकों की रुचि के अनुरूप किताबें हों

-डीएम ने सभी बीईओ को परीक्षा जीतो अभियान पर फोकस करने को कहा

नई टिहरी, 15 फरवरी (हि.स.)। जिला पुस्तकालय को हाइटेक करने के बाद डीएम मयूर दीक्षित ने जनपद के सभी नौ ब्लाकों में भी पुस्तकालय शुरू करवाये हैं। वीसी के माध्यम से सभी पुस्तकालयों के नियमित संचालन के निर्देश दिए। डीएम ने शिक्षा विभाग को सामुदायिक सहित अन्य सरकारी भवनों में अधिकाधिक रीडिंग रूम बनाने के प्रस्ताव भेजने को कहा।

जिला मुख्यालय के बाद जनपद के सभी नौ ब्लाकों में डीएम ने खनन न्यास की मदद से पुस्तकालय खुलवाए हैं, जिससे छात्र पुस्तकालयों से जुड़ कर पठन-पाठन का माहौल बना सकें। उन्होंने इन पुस्तकालयों का भरपूर उपयोग करने के लिए छात्रों, युवाओं व पाठकों को प्रेरित करने को कहा।

डीएम ने कहा कि किसी भी पुस्तकालय में किताबें भंडारित नहीं होनी चाहिए, बल्कि हर पुस्तकों को उसके पाठक तक पहुंचाने का काम बेहतरी से किया जाय। डीएम ने वीसी के माध्यम पुस्तकालयों को देख रहे स्कूलों के प्रधानाचार्यों को वीसी के माध्यम से पुस्तकालयों तक पाठकों को पहुंचाने को कहा। पुस्तकालयों को नियमित खोलने के साथ ही पाठकों से जोड़ने को भी कहा। वीसी के माध्यम से पुस्तकालय खुलने पर ब्लाकों के विद्यालयों के छात्रों ने खुशी जाहिर की और पुस्तकालयों को उपयोग करने की बात भी कही। सीईओ एसपी सेमवाल से डीएम ने कहा कि रीडिंग रूम के लिए अधिकाधिक प्रस्ताव भेजें। पुस्तकालयों से स्कूल छोड़न वाले बच्चों व महिलाओं को भी जोड़ें। इस मौके पर एडीएम केके मिश्रा, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, डीईओ वीके ढौंडियाल आदि मौजूद रहे।

छात्रों के लिए परीक्षा जीतो अभियान प्रोजेक्ट पर भी फोकस-

वीसी कक्ष में प्रतापनगर आशिमा गोयल ने प्रतापनगर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के अध्यापकों के सहयोग से कक्षा 10 एवं 12 के छात्रों के लिए प्रत्येक विषय को लेकर तैयार किया गया परीक्षा जीतो अभियान प्रोजेक्ट को पीपीटी के माध्यम से प्रसारित किया गया। डीएम दीक्षित के निर्देशन में जनपद के सुदूर क्षेत्रों में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं एवं विशेष रूप से पढ़ाई में कमजोर बच्चों को लेकर परीक्षा जीतो अभियान प्रोजेक्ट में 10 साल के परीक्षा प्रश्न पत्रों से प्रश्न उठाकर माडल तैयार किया गया है। इसके साथ ही लेक्चर वीडियो भी तैयार किये जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story