सरस्वती विहार में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित

सरस्वती विहार में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
सरस्वती विहार में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित


नैनीताल, 15 मई (हि.स.)। नैनीताल के पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार वीरभट्टी के 10वीं की बोर्ड परीक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बुधवार को विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र अनंत अग्रवाल (97.8 फीसद) को कार की छत में बैठाकर बैंड बाजे के साथ जलूस निकाल गया।

इनके अलावा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले अमृतांश (97.2 फीसद), वैभव त्यागी (96.4 फीसद), कृष्णा त्यागी और रुद्राक्ष जोशी (95.2 फीसद) के साथ ही कृष्णा सत्याल को 93.6 तथा मुकुल पंत और नवदीप को 91.6 फीसद अंक प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश ने कहा कि इस वर्ष विद्यालय में दसवीं कक्षा में कुल 111 छात्रों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें से 34 छात्रों ने 90 फीसद व 54 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये और सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story