डीएसबी परिसर नैनीताल के पांच विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की गेट परीक्षा

WhatsApp Channel Join Now
डीएसबी परिसर नैनीताल के पांच विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की गेट परीक्षा


नैनीताल, 23 मार्च (हि.स.)। कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल के जंतु विज्ञान विभाग के 5 विद्यार्थियों ने देश की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की गेट-2025 (ग्रेज्युएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) यानी इंजीनियरिंग में स्नातक योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है और विश्वविद्यालय के साथ क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।

इस परीक्षा में सफल होने वाले प्रमुख शोधार्थियों में कविता मेहरा, नेहा कठायत, मेघा भंडारी, मयंक मेहरा और सुरज कुमार शामिल हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कविता, नेहा कठायत और मेघा भंडारी पूर्व में कुमाऊँ विश्वविद्यालय में रहे अल्मोड़ा विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट के मार्गदर्शन में शोधकार्य कर रही हैं, जबकि मयंक मेहरा डॉ. मनोज कुमार आर्या के निर्देशन में कार्य कर रहे हैं।

वहीं सुरज कुमार ने बीएससी (छठे सेमेस्टर) के छात्र रहते हुए ही यह उपलब्धि प्राप्ति कर अपनी प्रतिभा और परिश्रम का परिचय दिया है।

इस शानदार सफलता पर कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल बिष्ट ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की कठिन मेहनत, समर्पण के साथ हमारे विश्वविद्यालयों की उच्च शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रमाण है।

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर जंतु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एचसीएस बिष्ट, डॉ. मनोज आर्या, डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ. हिमांशु लोहानी व डॉ. दीपक आर्या सहित अन्य शिक्षकों और शोधकर्ताओं ने भी सफल छात्रों को शुभकामनाएँ दीं।

गौरव जोशी ने भी गेट परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया क्षेत्र का मान

नैनीताल जनपद के हल्द्वानी के धीरज जोशी और यामिनी जोशी के ज्येष्ठ पुत्र गौरव जोशी ने भी गेट-2025 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। गौरव ने अखिल भारतीय स्तर पर 46वीं रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। इसके साथ ही उन्होंने टीआईएफआर बैंगलोर के लिये भी क्वालीफाई कर लिया है। गौरव हल्द्वानी के व्हाइट हॉल स्कूल के मेधावी छात्र रहे हैं। उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में भी उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए थे। इसके बाद उन्होंन दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से भौतिकी ऑनर्स में स्नातक किया है। वर्तमान में वह आईआईटी हैदराबाद में एमएस अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हैं। उनकी इस सफलता पर उनके परिवार, शिक्षकों और क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Share this story