बाल विद्या मंदिर की छात्राओं ने किया बौद्ध मठ का शैक्षणिक भ्रमण

बाल विद्या मंदिर की छात्राओं ने किया बौद्ध मठ का शैक्षणिक भ्रमण
WhatsApp Channel Join Now
बाल विद्या मंदिर की छात्राओं ने किया बौद्ध मठ का शैक्षणिक भ्रमण


नैनीताल, 06 अप्रैल (हि.स.)। नगर के मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर की छात्राओं ने शनिवार को नगर के सुख निवास स्थित बौद्ध मठ का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान मठाधीश ने बौद्ध धर्म और अपने धार्मिक गुरु दलाई लामा से जुड़े कई तथ्यों से छात्राओं को अवगत कराया।

बौद्ध मठ के मठाधीश ने छात्राओं को चीन द्वारा तिब्बत पर किये गये अवैध कब्जे और भारत सरकार द्वारा तिब्बत को दी जा रही सहायता के बारे में बताया। इस दौरान छात्राओं ने तिब्बत की स्वतंत्रता की प्रार्थना भी की। प्रधानाचार्या अनुपमा साह ने इस शैक्षणिक भ्रमण को विद्यालय के पाठ्यक्रम का एक महत्वपूर्ण भाग बताया।

इस भ्रमण कार्यक्रम में रितिका, ख्याति, पलक, ज्योति, दिया और आलिया आदि छात्राएं और उनकी शिक्षिकाएं भी शामिल रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story