छात्र नेताओं ने उठाई लंबित ड्रेस कोड परिवर्तन करने की मांग
उत्तरकाशी, 26 दिसंबर (हि.स.)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के छात्र नेताओं ने वर्षों से लंबित ड्रेस कोड परिवर्तन की प्रक्रिया को अब शासनादेश के अनुरूप लागू किए जाने की मांग उठाई है।
शुक्रवार को छात्र संघ अध्यक्ष विनय मोहन चौहान के नेतृत्व में महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. विनीता कोहली को ड्रेस कोड परिवर्तन को लेकर ज्ञापन सौंपा है । इस दौरान उन्होंने बताया कि ॐ छात्र संगठन बीते कई वर्षों से इस मुद्दे को लगातार उठाता रहा है, अनेक बार पत्राचार, अनुरोध एवं वार्ताएं की गई है कि पुराने ड्रेस कोड का पालन लगभग समाप्त हो चुका है, जिससे महाविद्यालय की शैक्षणिक गरिमा और अनुशासन दोनों प्रभावित हो रहे हैं।
ऐसे में अब निर्णय टालने का कोई औचित्य नहीं बचता। छात्रसंघ ने ज्ञापन में कहा कि नया ड्रेस कोड आगामी शैक्षणिक सत्र से नई कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य किया जाए।
उन्होंने कहा कि पूर्व से अध्ययनरत छात्र–छात्राएं अपने वर्तमान ड्रेस कोड का उपयोग जारी रख सकेंगे। उन्होंने मांग की है कि ड्रेस कोड लागू करने की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण रूप से अमल में लाया जाना अनिवार्य किया जाय।
छात्र हितों की धनराशि पर सवालछात्र संघ अध्यक्ष विनय कुमार चौहान ने महाविद्यालय में वषों से अनुपयोगी बनी आईटी लैब को शीघ्र छात्रों के लिए उपयोग में लाने की मांग की है। छात्र नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि एक जनवरी तक विधिवत सुचारू नहीं किया गया तो छात्रसंघ ने छात्रों के हित में स्वयं आईटी लैब को खुलवाने के लिए बाध्य होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी। वहीं छात्रसंघ ने वर्तमान सत्र में प्राप्त समस्त मदवार धनराशि को 31 मार्च से पूर्व छात्र हितों में खर्च करने की मांग उठाई है । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि छात्र हित की राशि को रोकना या लापरवाही करना किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि छात्रों के अधिकार, सुविधाएं और गरिमा किसी फाइल में दबने के लिए नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यदि समयबद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो छात्रसंघ आंदोलनात्मक रास्ता अपनाने से पीछे नहीं हटेगा। इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष विनय मोहन चौहान, सचिव शुभम् चमोली, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि आयुष बिष्ट,ॐ छात्र संगठन उत्तरकाशी संस्थापक अमरीकन पुरी,छात्र नेता अमित शाह, मनीष, छात्र नेत्री भूमिका मौजूद रही।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

