कुमाऊं विश्वविद्यालय के परिसरों-महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव 25 अक्टूबर को होंगे

WhatsApp Channel Join Now

नैनीताल, 11 अक्टूबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के परिसर एवं महाविद्यालयों संबद्ध महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई हैं। इस संबंध में कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलसचिव कीे ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि आगामी 25 अक्टूबर को कुमाऊं विश्वविद्यालय के सभी परिसरों और संबद्ध महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव आयोजित किए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में कई छात्र नेता आंदोलनरत हैं। उन्हें ही संबोधित करते हुए कुलसचिव की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि शासन स्तर पर आयोजित बैठक के उपरांत शासन के उच्चाधिकारियों द्वारा आगामी 25 अक्टूबर को विश्वविद्यालय के परिसरों एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में छात्र संघ निर्वाचन कराने की सहमति प्रदान की गई है। शासन द्वारा निर्धारित तिथि पर छात्र संघ चुनाव सम्पन्न कराये जाएंगें। इसलिये आंदोलनरत छात्र-छात्राओं से भूख हड़ताल-आंदोलन समाप्त करने का अनुरोध भी किया गया है।

दिया गया छात्र नेताओं को राजनीति करने का मौका

छात्रों के आंदोलन-भूख हड़ताल के बाद कुमाऊं विश्वविद्यालय के द्वारा शासन की सहमति से छात्र संघ चुनाव की घोषणा से लग रहा है कि कुमाऊं विश्वविद्यालय और शासन ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं को जान बूझकर राजनीति करने, माहौल बिगाड़ने और जान जोखिम में डालने का मौका दिया। जबकि प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव की तिथि पहले ही घोषित की जा चुकी हैं। जबकि इधर कुमाऊं विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित न होने से यहां छात्रों को भूख हड़ताल करने के दौरान स्वास्थ्य खराब होने से चिकित्सालय भी ले जाना पड़ा और डीएसबी परिसर नैनीताल में छात्रों के हंगामे के साथ परिसर प्रशासन के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story