छात्र संघ चुनाव : चम्पावत, अमोड़ी, पाटी और देवीधुरा में निर्विरोध निर्वाचन तय, मुकेश महर बने चम्पावत छात्र संघ के अध्यक्ष

WhatsApp Channel Join Now
छात्र संघ चुनाव : चम्पावत, अमोड़ी, पाटी और देवीधुरा में निर्विरोध निर्वाचन तय, मुकेश महर बने चम्पावत छात्र संघ के अध्यक्ष


छात्र संघ चुनाव : चम्पावत, अमोड़ी, पाटी और देवीधुरा में निर्विरोध निर्वाचन तय, मुकेश महर बने चम्पावत छात्र संघ के अध्यक्ष


चम्पावत, 05 अक्टूबर (हि.स.) । जिले के चार राजकीय डिग्री कॉलेज में छात्र संघ चुनाव निर्विरोध रूप से हुए। चम्पावत, देवीधुरा, पाटी और अमोड़ी में सभी पदों पर एक-एक नामांकन आने से चुनाव की नौबत नहीं आएगी।

चुनाव प्रभारी डॉ. बीपी ओली ने बताया कि चम्पावत में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अखिलेश कुमार ने नाम वापस लिया। सचिव और छात्रा उपाध्यक्ष पद पर एक भी पर्चा दाखिल नहीं हुआ। अधिकांश जगह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को जीत मिली है। चम्पावत में अध्यक्ष पद पर मुकेश सिंह महर, उपाध्यक्ष पद पर रेखा, संयुक्त सचिव हरीश सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर यशराज पटवा और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पंकज कुमार निर्विरोध रूप से बने। बाद में विजयी छात्र नेताओं ने शहर में जुलूस निकाला।

अमोड़ी में सभी पदों के लिए एक-एक नामांकन भरे गए।

अमोड़ी डिग्री कॉलेज में अध्यक्ष पद पर नीमा भट्ट, सचिव के लिए सुनीता, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए श्याम बिष्ट, छात्रा उपाध्या के लिए भावना राणा और सांस्कृतिक सचिव के लिए निशा जोशी ने नामांकन किया। यहां उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद पर एक भी नामांकन नहीं भरा गया।

देवीधुरा डिग्री कॉलेज छात्र संघ के पदाधिकारी-

देवीधुरा और पाटी डिग्री कॉलेज में सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय है। देवीधुरा की चुुनाव प्रभारी डॉ. रजनी मेहरा ने बताया कि अध्यक्ष पंकज चम्याल, उपाध्यक्ष पद पर पंकज जोशी, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर सरिता रावत, सचिव पद पर अमित कुमार, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह, संयुक्त सचिव के लिए पूजा आर्या, सांस्कृतिक सचिव के लिए धीरज नाथ और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मुस्कान बिष्ट ने नामांकन कराया है। सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। पाटी के छात्र संघ चुनाव प्रभारी डॉ. प्रवीण कुमार पांडेय ने बताया कि पाटी में रश्मि अध्यक्ष, पलक पचौली महासचिव, कृतिका कोषाध्यक्ष और गीता विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए निर्विरोध चुनी गईं।

बनबसा में अध्यक्ष सहित तीन पदों के लिए होगा मतदान-

बनबसा डिग्री कॉलेज में अध्यक्ष, छात्रा उपाध्यक्ष और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर चुनाव होंगे। अध्यक्ष पद पर प्रेम गड़कोटी, राहुल सिंह भंडारी, विशाल, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर एकता और खुशी और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए अजय जोशी और अंजलि के बीच मुकाबला होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि सचिव पद लक्ष्मी, कोषाध्यक्ष के लिए रोहित मंडल और सांस्कृतिक सचिव अंशु चंद अकेले प्रत्याशी हैं। मतदान सात नवंबर को होगा।

हिंदुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story