छात्र संघ चुनाव:  एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने फूंका उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला

WhatsApp Channel Join Now
छात्र संघ चुनाव:  एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने फूंका उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला


गोपेश्वर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तराखंड में छात्र संघ चुनावों की संभावना क्षीण होने की दशा में आक्राेशित एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय के परिसर महाविद्यालय गोपेश्वर के गेट पर नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत का पुतला दहन किया और मांग की कि शीघ्र से चुनावों की तिथि घोषित की जाए।

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के नगराध्यक्ष किशन सिंह बर्त्वाल का कहना है कि सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि उनकी ओर से 30 सितम्बर तक छात्र संघ चुनाव संपन्न कराने के लिए विश्व विद्यालयों के लिए तिथि निर्धारित की गई थी लेकिन इस तिथि तक छात्र संघ चुनाव संपन्न नहीं करवाये गये। ऐसे में अब छात्र संघ चुनाव करवाना संभव नहीं है जो कि छात्रों के साथ अन्याय है और लोकतंत्र की हत्या है।

उन्होंने कहा कि सरकार अपना पल्ला झाड़ रही है और छात्रों के हितों से साथ अन्याय कर रही है, जिसे संगठन बर्दास्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि यदि सरकार जल्द ही छात्र संघ चुनावों की तिथि की घोषणा नहीं करती है तो उनका संगठन आंदोलन के लिए विवश होगा।

इस मौके पर किशन सिंह, नितिन नेगी, अतुल राणा, हिमांशु बिष्ट, ऋषभ गोस्वामी, अंकुश, प्रिया, खुशी, निकिता, सोनिया, राहुल, अखिलेश, करन आदि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story