पौड़ी में पशु चिकित्सा के लिए मिलेगी अत्याधुनिक सुविधाएं
पौड़ी गढ़वाल, 26 दिसंबर (हि.स.)।पशुपालकों को सुदृढ़, सुलभ एवं आधुनिक पशु चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में जनपद पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मॉडल पशु चिकित्सालय का निर्माण किया जाएगा, जिससे पशुपालकों को अपने पशुओं के उपचार, देखभाल एवं आपातकालीन सेवाओं के लिए दूरस्थ शहरों की ओर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
यह महत्वाकांक्षी परियोजना न केवल पशु स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देगी, बल्कि पशुधन संरक्षण, संवर्धन एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में भी अहम भूमिका निभाएगी।
अपर निदेशक पशुपालन, गढ़वाल मंडल डॉ. भूपेंद्र जंगपांगी ने बताया कि श्रीनगर में मॉडल पशु चिकित्सालय के लिए कुल स्वीकृत लागत 377.61 लाख रुपये के सापेक्ष 113.28 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि निर्माण पूर्ण होने के उपरांत यह गढ़वाल मंडल का एक प्रमुख एवं आधुनिक पशु चिकित्सालय के रूप में विकसित होगा।
बताया कि इस मॉडल चिकित्सालय में पशुओं के लिए डिजिटल एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउंड सुविधा, आधुनिक पैथोलॉजी लैब जिसमें रक्त, यूरिन एवं बायोकेमिकल जांच, बड़े एवं छोटे पशुओं के लिए सुसज्जित ऑपरेशन थियेटर, ओपीडी एवं परामर्श सुविधा, इंडोर वार्ड एवं भर्ती उपचार व्यवस्था व संक्रामक रोगों के लिए विशेष उपचार सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। इसके साथ ही पशुपालकों के लिए चारा, पोषण एवं वैज्ञानिक पशुपालन से संबंधित परामर्श केंद्र की भी व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की आवासीय सुविधा हेतु भी भवन का निर्माण किया जाएगा। अपर निदेशक ने बताया कि इस अस्पताल के संचालन से पशुपालकों को गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित पशु स्वास्थ्य सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी, जिससे उपचार में होने वाली देरी रुकेगी और पशुधन की उत्पादकता में वृद्धि होगी।
यह मॉडल पशु चिकित्सालय पशुपालकों के आर्थिक सशक्तिकरण के साथ-साथ पशुधन संरक्षण एवं संवर्धन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

