सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर सख्त कार्रवाई

WhatsApp Channel Join Now
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर सख्त कार्रवाई


-51 शराबियों से वसूला गया 21 हजार से अधिक अर्थदंड

देहरादून 14अक्टूबर,(हि.स.)। देहरादून प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इस अभियान के तहत न केवल शराबियों को हिरासत में लिया जा रहा है, बल्कि उन पर भारी जुर्माना भी लगाया जा रहा है।

एसएसपी देहरादून के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। हाल ही में थाना रायपुर पुलिस ने सहस्त्रधारा रोड, लाडपुर रोड, रिंग रोड, चुना भट्टा, सोडा सिरोली रोड और मालदेवता रोड जैसे क्षेत्रों में छापेमारी कर 51 शराबियों को गिरफ्तार किया। इन सभी से 21,250 रुपये का जुर्माना वसूला गया और उन्हें सार्वजनिक स्थान पर शराब न पीने की सख्त हिदायत दी गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story