राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 09 पर बोल्डर गिरने से मार्ग बाधित, एसडीआरएफ ने 150 यात्रियों का किया सफल रेस्क्यू
चम्पावत, 22 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 09 के स्वाला क्षेत्र में शनिवार देर रात बोल्डर गिरने से मार्ग बाधित हो गया, जिससे कई यात्री फंस गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम अपर उपनिरीक्षक महिपाल सिंह के नेतृत्व में तुरंत मौके के लिए रवाना हुई।
रेस्क्यू टीम ने जिला पुलिस और बाढ़ आपदा राहत दल के साथ मिलकर रात्रि के घने अंधेरे में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और लगभग 150 यात्रियों को सुरक्षित मार्ग पार कराया। विशेष रूप से वृद्ध यात्रियों को, जो कठिन रास्ते को पार करने में असमर्थ थे, एसडीआरएफ के जवानों ने कंधे पर उठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।