पौड़ी में पुलिस ने चलाया व्यापक चेकिंग अभियान

WhatsApp Channel Join Now

पौड़ी गढ़वाल, 4 दिसंबर (हि.स.)। जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए अपराधों पर नियंत्रण एवं रोकथाम को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। यह विशेष अभियान अंतर्राज्यीय सीमाओं, अंतर्जनपदीय बैरियरों, नेशनल हाईवे, मुख्य मार्गों, बस, टैक्सी स्टैंड, बाजार क्षेत्रों एवं प्रमुख पर्यटन स्थलों पर एक साथ संचालित किया गया।

एसएसपी सर्वेश पंवार ने बताया कि इस दौरान पुलिस टीमों ने अत्यधिक सतर्कता के साथ आने-जाने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों की जांच की। चेकिंग के दौरान ट्रॉलियों, मालवाहक वाहनों एवं सील कंटेनरों की भौतिक जांच, वाहन चालकों के डीएल, आरसी, बीमा, रजिस्ट्रेशन आदि की जांच की गई। बताया कि इस दौरान बाहरी जिलों एवं राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के आगमन उद्देश्य, यात्रा अवधि, त्यापन करने के साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए उनके रिकॉर्ड, पृष्ठभूमि का सत्यापन किया गया।

एसएसपी ने बताया कि इस सघन अभियान का मुख्य उद्देश्य जनपद की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाते हुए संदिग्ध गतिविधियों, अवैध आवागमन एवं संभावित अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण करना है।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story