ऑनलाइन व्यापार के विरोध में 30 नवंबर को जनचेतना रैली निकालेंगे लघु व्यापारी
हरिद्वार, 25 नवंबर (हि.स.)। लघु व्यापार संगठन के आह्वान पर फुटपाथ के कारोबारी रेहड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स 30 नवंबर को ऑनलाइन खरीदारी के विरोध में जन चेतना रैली निकालकर प्रदर्शन करेंगे। शनिवार को लघु व्यापारियों ने ज्वालापुर वेंडिंग जोन में हुई बैठक मैं यह निर्णय लिया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन खरीदारी व्यापार को संचालित किया गया था, लेकिन कोरोना काल समाप्त होने के उपरांत तब के सारे नियम सरकार द्वारा स्थगित किए जा चुके हैं, लेकिन ऑनलाइन व्यापार बड़े पैमाने पर संचालित हो रहा है, जिससे रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को आर्थिक रूप से मुसीबतें उठानी पड़ रही हैं।
उन्होंने कहा ऑनलाइन व्यापार के विरोध के साथ हरिद्वार नगर निगम के अन्य क्षेत्रों में वेंडिंग जोन विकसित किए जाने, स्ट्रीट फूड कोर्ट बनाने व शहरी क्षेत्र में महिला पिक वेंडिंग जोन बनाए जाने की चार सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी 30 नवंबर को रेहडी पटरी के लघु व्यापारी शक्ति प्रदर्शन करेंगे। बैठक में सैकड़ों की संख्या में स्ट्रीट वेंडर्स उपस्थित थे।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।