ऑनलाइन व्यापार के विरोध में लघु व्यापारी करेंगे आंदोलन: संजय चोपड़ा

ऑनलाइन व्यापार के विरोध में लघु व्यापारी करेंगे आंदोलन: संजय चोपड़ा
WhatsApp Channel Join Now
ऑनलाइन व्यापार के विरोध में लघु व्यापारी करेंगे आंदोलन: संजय चोपड़ा


हरिद्वार,17 नवंबर (हि.स.)। ऑनलाइन खरीदारी से कारोबार में नुकसान झेल रहे रेहडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों ने बैठक कर ऑनलाइन व्यापार पर अपना विरोध जताया। स्ट्रीट वेंडर्स ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक ज्ञापन भेजकर ऑनलाइन व्यापार पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। अन्यथा की स्थिति तक लघु व्यापारियों ने बड़ा आन्दोलन करने की चेतावनी दी है।

शुक्रवार को बैठक में लघु व्यापार संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि ऑनलाइन खरीदारी की सबसे ज्यादा मार रेहडी पटरी के लघु व्यापारी पर पड़ रही है, जो कि चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों को स्ट्रीट वेंडर्स और लघु व्यापारियों को बढ़ावा दिए जाने के लिए नई योजनाएं बनाई जानी चाहिए ताकि देश का रेहडी पटरी का स्ट्रीट वेंडर्स अपने परिवार की जीविका चला सके। संजय चोपड़ा ने कहा कि शीघ्र ही ऑनलाइन व्यापार खरीदारी के विरोध में जन समर्थन अर्जित कर एक बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा।

बैठक में लघु व्यापारियों में मनोज मंडल, राजकुमार एंथोनी, जय सिंह बिष्ट, मोहनलाल, सचिन राजपूत, प्रभात चौधरी, वीरेंद्र कुमार और सुनीता चौहान आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story