स्ट्रीट वेंडर्स ने लीं शपथ

WhatsApp Channel Join Now
स्ट्रीट वेंडर्स ने लीं  शपथ


हरिद्वार, 15 अगस्त (हि.स.)। असंगठित क्षेत्र के कारोबारी, रेडी पटरी के व्यापारियों व स्ट्रीट वेंडर्स ने लघु व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में अपने-अपने क्षेत्र में ध्वजारोहण कर स्वाधीनता दिवस मनाया।

लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने देश को शक्तिशाली बनाए जाने के अभियान में असंगठित क्षेत्र के कामगार, रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को शपथ दिलाकर संकल्पित कराया।

संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में प्रत्येक भारतीय को सामाजिक सुरक्षा के साथ छोटे कारोबारियों को भी आजीविका का अवसर मिला है। उन्होंने कहा हमें चार वेडिंग जोन मिले है। आने वाले दिनों में संघर्ष की राह पर चलकर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम को पूरे उत्तराखंड राज्य के सभी शहरी नगर निकायों में क्रियान्वित किए जाने को लेकर प्रयास जारी रहेंगे।

कार्यक्रम में मनोज मंडल, राजकुमार एंथनी, मोहनलाल, मनीष शर्मा, जय सिंह बिष्ट, बलबीर गुप्ता, चंदन सिंह रावत, पूनम मक्खन, संगीता चौहान, मंजू पाल, सुमन गुप्ता, पुष्पा दास, पार्वती देवी, कामिनी मिश्रा, सीमा देवी, रामेश कोरी,ओम प्रकाश भाटिया, नम्रता सरकार, नईम सलमानी, आजम खान, वीरेंद्र पुरी, राजकुमार चौधरी, गौरव चौहान, सोनू, वीरेंद्र सिंहआदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / राजेश कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story