स्ट्रीट वेंडर्स ने हम सब मोदी का परिवार मुहिम के समर्थन में निकाला पैदल मार्च

स्ट्रीट वेंडर्स ने हम सब मोदी का परिवार मुहिम के समर्थन में निकाला पैदल मार्च
WhatsApp Channel Join Now
स्ट्रीट वेंडर्स ने हम सब मोदी का परिवार मुहिम के समर्थन में निकाला पैदल मार्च




हरिद्वार 16 मार्च (हि.स.)। स्ट्रीट वेंडर्स के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष के नेतृत्व में लघु व्यापारियों ने हम सब मोदी का परिवार मुहिम के समर्थन में अलकनंदा घाट से बिरला चौक तक पैदल मार्च निकाला।

इस अवसर पर संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतवर्ष के 60 लाख रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्वनीधि योजना के माध्यम से मुख्य धारा में लाने के सार्थक प्रयास किए गए हैं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आजीविका मिशन गारंटी के तहत हाकिंग जोन, वेंडिंग जोन के रूप में रेहडी पटरी के लघु व्यापारियों को व्यवस्थित व स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हम सब मोदी का परिवार मिशन को जारी रखते हुए उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के पांचों उम्मीदवारों को भारी जन समर्थन के साथ विजयी कर पुनः तीसरी बार नरेंद्र भाई मोदी को प्रधानमंत्री बनायेंगे।

पैदल मार्च में राजकुमार, वीरेंद्र सिंह, प्रभात चौधरी, विजय गुप्ता, सचिन राजपूत, जय सिंह बिष्ट, मोहनलाल, मनीष, चंदन, अशोक शर्मा, विजय जैन, चंदन रावत, राधेश्याम रतूड़ी, कुणाल गोस्वामी, ओमप्रकाश कालियान, रामावतार, सुनील आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story