नवनियुक्त मुख्य नगर आयुक्त से मिला लघु व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल
हरिद्वार, 07 दिसंबर (हि.स.)। रेहड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स की पांच सूत्री मांगों को लेकर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में नवनियुक्त मुख्य नगर आयुक्त वरुण चौधरी से मुलाकात की। मांगों में वेंडिंग जोन में पेयजल शौचालय, सीसीटीवी कैमरे जैसी मूलभूत सुविधाओं के साथ रखरखाव, निगरानी कमेटी के साथ फेरी समिति की बैठक बुलाए जाने की मांग शामिल है।
इस अवसर प्रांतीय अध्यक्ष चोपड़ा ने कहा अभी तक तीन वेंडिंग जोन के उद्घाटन लोकार्पण तथा चौथी के शिलान्यास के शिलापट नहीं लगाए गए हैं। उन्होंने कहा नवनियुक्त मुख्य नगर आयुक्त को नगर निगम द्वारा विकसित वेंडिंग जोन की जानकारी के साथ अन्य क्षेत्रों में वेंडिंग जोन बनाए जाने की मांग को भी प्रमुखता से दोहराया गया।
प्रतिनिधिमंडल को आश्वासित करते हुए मुख्य नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने कहा शीघ्र ही फेरी समिति की बैठक बुलाकर शासन के निर्देशन में फेरी नीति नियमावली के अनुसार उचित कार्रवाई की जायेगी।
नवनियुक्त मुख्य नगर आयुक्त वरुण चौधरी से प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष राजकुमार एंथोनी प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार मंडल, फेरी समिति सदस्य तस्लीम अहमद, सचिन राजपूत, पंडित कमल शर्मा नंदकिशोर गोस्वामी, श्रीमती पूनम माखन,सुमन गुप्ता, फरमान अहमद,हर्ष अरोड़ा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।