मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महाविद्यालय में हुआ नुक्कड़ नाटक

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महाविद्यालय में हुआ नुक्कड़ नाटक
WhatsApp Channel Join Now
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महाविद्यालय में हुआ नुक्कड़ नाटक


गोपेश्वर, 08 फरवरी (हि.स.)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग महाविद्यालय में गुरुवार को कर्णभूमि कला मंच की ओर से मतदान जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक किया गया।

महाविद्यालय के प्रांगण में इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि किस प्रकार फॉर्म छह भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा समय-समय पर मतदान जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी के बारे में नाटक के माध्यम से बताई गई। दर्शकों को यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि प्रत्येक मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करे।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. केएल तलवाड़, जनपद स्वीप कार्यक्रम प्रभारी डॉ. दर्शन सिंह नेगी, महाविद्यालय कैंपस एंबेसडर डॉ.कविता पाठक, डा. केआर डंगवाल, एनएसएस की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्रावती टम्टा आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story