केंद्रीय विद्यालय ग्वालदम में हुई कथा लेखन व कथाकथन प्रतियोगिता
Jun 8, 2023, 16:24 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
गोपेश्वर, 08 जून (हि.स.)। चमोली जिले के थराली विकास खंड के केन्द्रीय विद्यालय ग्वालदम में गुरुवार को जी 20 जनभागीदारी क्रियाकलापों के अंतर्गत कथा लेखन और कथा कथन पर अंतर-सदनीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
केंद्रीय विद्यालय में आयोजित कथा लेखन में प्राथमिक विभाग में यतिका रावत प्रथम, करण द्वितीय और रितिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कथा कथन प्रतियोगिता में माध्यमिक विभाग में शिवांशी प्रथम, उत्कर्ष द्वितीय, महक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या अनीता बिष्ट ने छात्रों, शिक्षकों को जी 20 विषयक जानकारी दी।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र

