हल्द्वानी रोड पर खड़ी कार पर पत्थर गिरा, कार क्षतिग्रस्त

हल्द्वानी रोड पर खड़ी कार पर पत्थर गिरा, कार क्षतिग्रस्त
WhatsApp Channel Join Now
हल्द्वानी रोड पर खड़ी कार पर पत्थर गिरा, कार क्षतिग्रस्त


नैनीताल, 22 जून (हि.स.)। नैनीताल को हल्द्वानी से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर शनिवार को दोपहर करीब एक बजे पुराने कूड़ा खड्ड से कुछ मीटर आगे सड़क किनारे खड़ी एक कार पर पहाड़ी से पत्थर गिर गया। इससे कार कार क्षतिग्रस्त हो गयी। यह संयोग ही था कि कार में कोई नहीं था और उस दौरान सड़क से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, इस कारण किसी को चोट नहीं लगी।

पत्थर गिरने के बाद दोनों ओर जाम लग गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची तल्लीताल पुलिस ने यातायात को व्यवस्थित किया। क्षतिग्रस्त वाहन किसी सैलानी का बताया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story