महिला आयोग ने सुद्धोवाला जेल में तैयार कराई पोषण वाटिका

WhatsApp Channel Join Now
महिला आयोग ने सुद्धोवाला जेल में तैयार कराई पोषण वाटिका


महिला आयोग ने सुद्धोवाला जेल में तैयार कराई पोषण वाटिका


देहरादून, 30 सितंबर (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की ओर से सोमवार को पोषण जागरुकता अभियान के अन्तर्गत सुद्धोवाला जेल में पोषण वाटिका तैयार की गई। इस दौरान महिला बंदियों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगा कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।

सोमवार को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल,महानिरीक्षक कारागार विमला गुंज्याल,उप महानिरीक्षक कारागार दधिराम मौर्य,सदस्य सचिव महिला आयोग उर्वशी चौहान सहित सभी विशेषज्ञों ने दीप प्रज्ज्वलन कर स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया।

इस मौके पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के सभी नागरिकों को स्वस्थ व सही पोषण युक्त आहार मिलने को लेकर पोषण माह को मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में महिला आयोग ने जेल में महिला बंदियों की चिंता करते हुए उनके सही पोषण के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया गया।

आयोग अध्यक्ष ने कहा कि आयोग की ओर से यहां पोषण वाटिका तैयार की जा गयी है और उनसे संबंधित मेडिसन पौधों की जानकारी यहां महिला बंदियों को उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे वे आवश्यकता पड़ने पर इसका उपयोग कर सके।

इस मौके पर प्रसिद्ध गेस्ट्रो सर्जन डॉ विपुल ने महिलाओं को पेट संबंधी समस्या की जानकारी देते हुए कहा कि मिलेट्स के रोजाना उपयोग से हमारे शरीर की विटामिन,मिनरल,कैल्शियम की ज़रूरतें पूर्ण हो सकती हैं।

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ आकांक्षा रतूड़ी ने महिलाओं संबंधी विभिन्न समस्याओं के समाधान व उचित उपचार की जानकारी दी। डॉ तरुण दास ने महिलाओं को उचित व संतुलित आहार और पतंजलि से पहुंची आयुर्वेदाचार्य सीमा जोहर ने महिलाओं को योग सहित औषधीय पौधों की विशेषता और उपयोग के बारे में विस्तार से बताया।

कार्यक्रम में महानिरीक्षक कारागार विमला गुंज्याल (आईपीएस) ने कहा कि जेल में सभी बंदियों को सही पोषण मिले इसके लिए मिलेट्स का भोजन दिया जाता है और जेलों में अधिकाधिक मोटे अनाज के उपयोग आगे भी किया जाएगा।

जिला कारागार परिसर में पोषण वाटिका भी तैयार कराई गई। जिसमें विभिन्न औषधीय पौधे तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा, शतावरी, हरड़ बहड़, सहजन, निर्गुंडी, एलोविरा, हल्दी सहित अन्य पौधे लगाए गए और आंगनवाड़ी बहनों की ओर से पोषण प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया और समस्त महिला बंदियों को शिविर के दौरान मिलेट्स युक्त भोजन भी कराया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story