नमो एप पर राज्य का दीवाल लेखन कार्य अपलोड होना गौरवमयी अवसर: मनवीर चौहान
देहरादून, 12 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि पार्टी के दीवाल लेखन अभियान को लेकर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के माध्यम से राज्य को नमो एप पर गौरवमयी अवसर प्रदान हुआ है।
मनवीर चौहान ने जारी बयान में बताया कि 5 जनवरी से लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जो दिवाल लेखन का अभियान शुरू किया था, उसे राज्य में उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ से महेन्द्र भट्ट ने ही किया था। उन्होंने सबसे पहले दिवाल लेखन किया और उसे नमो एप पर अपलोड किया। यही वजह है कि उनके इस चित्र को नमो एप पर दिवार लेखन के लोगो में प्रयोग किया गया है। उनके प्रयासों के प्रतिफल से प्रदेश के समस्त कार्यकर्ताओं को भी गौरवान्वित होना का अवसर मिला है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।