विकसित भारत संकल्प यात्रा के राज्य नोडल अधिकारी ने समीक्षा बैठक

विकसित भारत संकल्प यात्रा के राज्य नोडल अधिकारी ने समीक्षा बैठक
WhatsApp Channel Join Now
विकसित भारत संकल्प यात्रा के राज्य नोडल अधिकारी ने समीक्षा बैठक


गोपेश्वर, 05 दिसम्बर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा के राज्य नोडल अधिकारी रणबीर सिंह चैहान ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा की।

उन्होंने जनपदों में यात्रा संचालन में आ रही समस्याओं को सुना और बेहतर करने के सुझाव भी लिए। शिविरों में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने को कहा। साथ ही शिविर में बैंक के प्रतिनिधियों को शामिल करने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने और संकल्प यात्रा का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। इस दौरान पीडी आनन्द सिंह सहित सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story