अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में 20 अक्टूबर को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन
देहरादून 14अक्टूबर,(हि.स.)। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 20 अक्टूबर, रविवार को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज लाखामंडल में आयाेजित हाेगा।
इस शिविर में उत्तराखंड उच्च न्यायालय के एक वरिष्ठ न्यायमूर्ति उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा, देहरादून जिले के सभी विभागों के अधिकारी भी शिविर में भाग लेंगे और अपनी-अपनी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। शिविर में जनता को अधिकतम सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जाएंगे। साथ ही, विकलांग प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र भी बनाए जाएंगे।
ग्राफिक ऐरा देहरादून द्वारा लगाए गए मेडिकल कैंप में फिजीशियन, हड्डी राेग विशेषज्ञ, कान-नाक गला राेग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ और दंत चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। शिविर में शुगर, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन आदि की निःशुल्क जांच के साथ-साथ ईसीजी टेस्ट भी किया जाएगा। सभी मरीजों को मुफ्त दवाएं भी प्रदान की जाएंगी। इसके अतिरिक्त, आंखों की जांच कर निःशुल्क चश्मे भी दिए जाएंगे।
शिविर में सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, विकलांगों, श्रमिकों और बच्चों के लिए विशेष सामग्री का वितरण किया जाएगा। प्राधिकरण ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे 20 अक्टूबर को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज लाखामंडल में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाएं।
हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।